इस सीजन का अंतिम शुभ मुहूर्त आज, देवशयनी एकादशी से शादियों पर लगेगी रोक
भड़ली नवमी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 15 जुलाई सोमवार को मनाई जा रही है। इसी दिन आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि भी है। सनातन धर्म में भड़ली नवमी का विशेष महत्व है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो भड़ली नवमी पर बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के सभी प्रकार के शुभ कार्य कर सकते हैं।
भड़ली नवमी को शादियों के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। कई जोड़े इस दिन को अपने विवाह के लिए चुनते हैं, उनका मानना है कि यह सौभाग्य और दिव्य आशीर्वाद लाता है। इस सीजन की विवाह का आखिरी मुहूर्त है। दो दिन बाद इस वर्ष देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है। जिससे चातुर्मास प्रारंभ होगा और विवाह आदि पर चार माह के लिए रोक लग जाएगी।
भड़ली नवमी आज सिद्ध योग में मनेगी
भड़ली नवमी पर सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह सात बजे तक है। इसके बाद साध्य योग का संयोग बन रहा है। साध्य योग 16 जुलाई को सुबह सात बजकर 19 मिनट तक है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दिनभर है। ज्योतिष रवि योग को शुभ मानते हैं। भड़ली नवमी पर शिववास योग का भी संयोग बन रहा है। भड़ली नवमी पर अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है। इस दिन बालव, कौलव और तैतिल योग का भी निर्माण हो रहा है।
भड़ली नवमी पर शुभ मुहूर्त
- ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा ने बताया कि शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 14 जुलाई सोमवार को शाम पांच बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी।
- समापन 15 जुलाई को शाम सात बजकर 19 मिनट पर होगा। इस समय में शिव परिवार की पूजा कर शुभ कार्य कर सकते हैं।
भड़ली नवमी का अबूझ मुहूर्त क्यों
हिंदू धर्म में भड़ली नवमी का बहुत महत्व है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है, वे इस दिन विवाह कर सकते हैं।