सोमवारी व्रत के दिन इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जानिए….

पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। यह महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है। इस दौरान पड़ने वाले सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा (Sawan Somwar Puja Vidhi) की जाती है। साथ ही मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मत है कि ऐसा करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं और महादेव प्रसन्न होते हैं।

सावन सोमवार पूजा विधि 

सावन सोमवार के दिन सुबह उठें और दिन की शुरुआत महादेव और मां पार्वती के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर वस्त्र धारण करें। सच्चे मन से सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर की साफ-सफाई कर गंगाजल से शुद्ध करें। अब विधिपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक करें और व्रत का संकल्प लें। अब प्रभु को गंध, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत समेत आदि चीजें अर्पित करें। देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव चालीसा का पाठ करें। साथ ही महादेव के मंत्रों का जप करना फलदायी साबित होता है। इसके पश्चात फल, मिठाई, खीर, हलवा, दही और दूध का भोग लगाएं।

भोग लगाते समय इस मंत्र का करें जाप 

त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

सावन सोमवार व्रत तिथि

पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई

दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई

तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त

चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त

पांचवां सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त

मंगला गौरी व्रत तिथि

पहला मंगला गौरी व्रत – 23 जुलाई

दूसरा मंगला गौरी व्रत – 30 जुलाई

तीसरा मंगला गौरी व्रत – 6 अगस्त

चौथा मंगला गौरी व्रत – 13 अगस्त

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker