आतंकी साजिश मामले में NIA का बड़ा एक्शन, 2 दहशतगर्दों के खिलाफ चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISISI आतंकी साजिश मामले में 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। ये दोनों ग्लोबल टेरर नेटवर्क के औरंगाबाद स्थित छत्रपति संभाजीनगर से जुड़े मॉड्यूल में शामिल थे। एनआईए ने इस साल फरवरी में कई जगहों पर तलाशी के बाद  मोहम्मद जोहेब खान को गिरफ्तार किया था। जोहेब और लीबिया में रह रहे मोहम्मद शोएब खान पर आईएसआईएस के भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने की साजिश का आरोप है। दोनों ने पूरे भारत में संवेदनशील स्थानों पर आतंकी हमलों के लिए युवाओं को भर्ती करने की साजिश रची थी।
 
मुंबई स्थित NIA स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को यह आरोप पत्र दायर किया गया। इसमें दोनों को एनआईए आरसी-01/2024/एनआईए/एमयूएम केस में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। जांच एजेंसी ने इस मामले में आईएस के विदेशों में रहने वाले आकाओं की संलिप्तता का खुलासा किया है। एनआईए ने पहले मामले की जांच में दोनों आरोपियों की संलिप्तता वाली भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में बताया था। यह पाया गया कि इन दोनों ने ISIS के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा ली थी।

18 महीने में 100 से अधिक आरोपियों के खिलाफ दोष साबित

बता दें कि एनआईए भारत में आईएसआईएस मॉड्यूल के नेटवर्क को खत्म करने को लेकर लगातार काम कर रही है। इसने पिछले 18 महीने में आतंकवाद और जाली भारतीय मुद्रा समेत अन्य मामलों में 100 से अधिक आरोपियों के खिलाफ दोष साबित किया है। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने 2023 में 27 मामलों में 79 आरोपियों के खिलाफ दोष साबित किया था। इसके बाद 2024 की पहली छमाही में एनआईए की विशेष अदालतों की ओर से 6 मामलों में 26 लोगों को दोषी ठहराया गया। साथ ही, 2019 से जून 2024 तक एनआईए से संबंधित विभिन्न मामलों में 354 आरोपियों को दोषी ठहराया जा चुका है। एक बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान एनआईए की विशेष अदालतों की ओर से 103 मामलों में दिए गए फैसलों में से 100 में दोषसिद्धि हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker