कल्कि 2898 एडी की तरह हिंदुस्तानी-2 ने किया इम्प्रेस या लोग हुए डिप्रेस, जानें रिव्यू…
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में साउथ फिल्मों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि-2898 एडी’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शहंशाह बनकर बैठी हुई है।
फिल्म की कहानी दर्शकों को थिएटर तक लाने में सफल रही। अब कल्कि की रिलीज के 15 दिन बाद ही थिएटर में कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2′(Indian 2) ने दस्तक दे दी है। इंडियन 2 और सरफिरा की आपस में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
कल्कि में सुप्रीम यास्कीन के बैड किरदार के साथ कमल हासन ने दर्शकों को इम्प्रेस किया था, लेकिन अब ‘हिंदुस्तानी-2’ में क्या वह अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत पाए हैं या नहीं, इस पर फैसला हो चुका है।
दर्शकों को कैसी लग रही है हिंदुस्तानी 2?
सबसे पहले आपको बता दें कि इंडियन 2 साल 1996 में आई कल्ट विजिलांटे फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसे दो दशक के बाद रिलीज किया गया है।
हिंदी में फिल्म को ‘हिंदुस्तानी-2’ के टाइटल के साथ रिलीज किया गया। फिल्म में कमल हासन ने ऐसा किरदार निभाया है, जो देश में करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ता है।
कमल हासन ने इस फिल्म में भले ही कितने भी इमोशंस डाले हों, लेकिन उनकी लास्ट रिलीज कल्कि की तरह ये मूवी दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही है। फिल्म देखकर आए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “खराब राइटिंग, खराब इमोशंस और बहुत ही बोरिंग स्क्रीन प्ले.. उम्मीद करता हूं कि वह इसके अगले पार्ट के साथ आएंगे, क्योंकि पोस्ट क्रेडिट सीन्स काफी अच्छे थे”।
कोई क्रिएटिविटी नहीं है
सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर ने लिखा, “कोई इंगेजमेंट नहीं है, शंकर की फिल्म वाली बात नहीं है, कोई इमोशन कनेक्ट नहीं हो पा रहे, क्या सच में शंकर ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है? एक और अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत ही घिसी-पिटी कहानी है।
बड़े-बड़े विजुअल्स हैं, लेकिन कोई क्रिएटिविटी नहीं है, खराब मेकअप और एकदम निराशाजनक डायलॉग। कमल ने कुछ सीन्स में अच्छा काम किया है, सिद्धार्थ का काम ठीक ठाक है। एसजे सूर्या की कोई गुंजाइश नहीं है। बहुत ही क्रिंज सीन्स है, शंकर ने निराश किया है”।
आपको बता दें कि फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि ये मूवी 8 से 10 करोड़ की पैन इंडिया ओपनिंग कर सकती है।