MP: राजगढ़ में खड़े ट्रक से कार की हुई जोरदार भिड़ंत, महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खड़ी ट्रक से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे पचोर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर सरेड़ी गांव के पास हुई है।
कंटेनर ट्रक से टकराई कार
पचोर पुलिस थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि कार चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराया। उन्होंने बताया कि अत्तर रमीला (30), हमजी खान (35) और भगवान दगडू (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। ये सभी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के निवासी थे।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को पचोर में प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।