अंधत्व को कम करना है तो हर गांव हर घर को करना पड़ेगा जागरूक, डा इलेश जैन
- नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से आशा बहुओं को नेत्र बीमारियों के बारे में दी जाएगी जानकारी
चित्रकूट, परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित विश्व ख्याति प्राप्त श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुण्ड चित्रकूट एवं साइट सेवर्स के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के ५ जिलों (महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर) में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत आशा बहुओं को नेत्र सम्बंधित होने वाले बीमारी एवं इलाज की जानकारी दी जाएगी साथ ही इन लोगो को दृस्टि परीक्षण करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिससे प्रत्येक गांव – गांव के हर घर तक आशा बहुओं द्वारा नेत्र सम्बंधित बीमारियों जैसे मोतियाबिंद, आँखो का तिरछापन, दृष्टि दोष, काला मोतिया आदि नेत्र संबंधी बीमारियों की जानकारी एवं उनके लक्षण व रोकथाम के उपायों के बारे में पहुंच सके और लोग जागरूक हो सके।
वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रशासक डा इलेश जैन ने बताया कि नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जब हर गांव कि आशा बहुओं को नेत्र संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तभी आशा बहुओं के माध्यम से हर गांव के हर घर तक नेत्र संबंधी होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं बीमारियों के रोकथाम के उपाय और उसके सही समय पर सही ईलाज के बारे में लोग जानेंगे और जब आम जनमानस जागरूक होगा तभी हमारे देश में अंधत्व को कम करने में सहयोग मिलेगा।