बारिश से बगहा शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न, जलजमाव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

सोमवार से रुक रुक कर हो रही बारिश से बगहा शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव की समस्या नगर के लिए नासूर बनता जा रहा है। चार दिनो से बगहा एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन भी जल जमाव की जद में है। इससे पुलिस कर्मियों तथा दूसरे कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग भी इस समस्या से त्रस्त हैं। अभी पिछली बरसात का पानी निकला भी नहीं था कि शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने इसको और भी बुरी स्थिति में ला दिया है। 

जगह-जगह पानी भर जान से पूरी नगर झील में तब्दील हो गया है। नगर पालिका परिषद नगर बाढ़ से बचाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। बारिश से नगर के वार्ड 2 में एक बार फिर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य सड़कों पर 2 से 3 फीट बरसात का पानी बह रहा है। लेकिन नगर प्रशासन इस पर अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। इतना ही नहीं बगहा अनुमंडलीय अस्पताल स्तिथ एनएम कॉलेज व बगहा एक बीआरसी भवन भी जल जमाव की जद में आ गया है। जिससे एनएम कॉलेज की छात्राओं व बीआरसी के कर्मियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पढ़ाई-लिखाई भी बाधित हो रही है। 

वार्ड 30 के मुख्य सड़क पर विगत चार दिनों से 2 से 3 फीट पानी बह रहा है। लेकिन नगर प्रशासन यहां भी अपनी जिम्मेदारियों से भागता नजर आ रहा है। नगर प्रशासन के इस उदासीन रवैया के कारण लोगों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। इस बाबत नगर परिषद की स्वच्छता पदाधिकारी का कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार नहीं होने के कारण पानी निकासी में नगर प्रशासन को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टीम तैयार कर नगर परिषद के जल जमाव वाले जगह से पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker