256GB स्टोरेज, 125w चार्जिंग और पावरफुल चिपसेट वाले फोन की सेल आज होगी लाइव

मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज के तहत 3 अप्रैल 2024 को नए Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। लेटेस्ट स्मार्टफोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। इस फोन में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं।

आज यानी 6 जुलाई से फोन के लिए एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होने वाली है। सेल में फोन पर डिस्काउंट भी मिलेंगे। इसके वनीला क्रीम ऑप्शन को खरीदने का ग्राहकों के पास अच्छा मौका है।

सेल आज होगी लाइव

मोटोरोला का लेटेस्ट 5g स्मार्टफोन आज (6 जुलाई) से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसके वनीला क्रीम ऑप्शन के लिए आज सेल चालू हो रही है।। इसमें पहले से ही चार कलर ऑप्शन बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन कल से नया कलर वेरिएंट सेल पर आ रहा है। इस फोन को ग्राहक EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद पाएंगे।

ऑफर- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड 5% छूट, एक्सिस बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और 31,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

वेरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+256GB

प्राइस- 31,999 रुपये और 35,999 रुपये

कलर- ब्लैक ब्यूटी, मूनलाइट पर्ल, लक्स लवेंडर और वनीला क्रीम

Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है। इसका रेजॉल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले को HDR10+ का भी सपोर्ट है।

प्रोसेसर: इसमें हैवी टास्किंग के लिहाज से क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 (4 nm) चिपसेट लगाया गया है। ऑक्टा-कोर चिप के साथ Adreno 720 जीपीयू जोड़ा गया है, जो गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के काम करता है।

कैमरा: रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी और OS: स्मार्टफोन 4,500 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी से लैस है, जो 125w वॉयर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार फोन महज 18 मिनट में ही 100% चार्ज हो जाता है। इसको 50w का वायरलेस और 10w रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker