उत्तराखंड में रोजगार की तलाश में आए परिवार में दो लोगों की मौत
मध्य प्रदेश से रोजगार की तलाश में रामनगर के पीरूमदारा आए व्यक्ति ने सर्पदंश की वजह से पहले बेटी और उसके बाद बेटे को भी खो दिया। दोनों की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो मासूमों को खोने की वजह परिवार सदमे में हैं।
मोर्चरी में शव लेने पहुंचे पिता को साथी मजदूर ढांढस बंधाने के साथ संभालने में जुटे थे। इस घटना के बारे में जिसे भी पता चला, उसकी आंखें भर आ रही थीं। मध्य प्रदेश के पन्ना जिला गुन्नौर निवासी सुनील गांव में ही खेतीबाड़ी और मजदूरी कर परिवार पाल रहा था।
परिवार के साथ किराये के कमरे में रहने लगा
परिवार में पत्नी के अलावा बेटा अनिकेत (दस वर्ष), देव (छह) और बेटी नित्या (तीन) हैं। करीब दस दिन पहले सुनील परिवार को लेकर रामनगर के पीरूमदारा पहुंचा था। राजमिस्त्री का काम जानने के कारण स्थानीय ठेकेदार ने यहां बुलाया था, जिसके बाद वह परिवार के साथ किराये के कमरे में रहने लगा।
परिवार को उम्मीद थी कि लगातार काम मिलने पर आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी, मगर बुधवार की रात परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रात में सभी कमरे में सो रहे थे। बेटा देव और बेटी नित्या नीचे जमीन पर लेटे थे। इस बीच घर में घुसे सांप ने दोनों को डस लिया।
बच्चों के दर्द की वजह से चिल्लाने पर सुनील ने लाइट खोली तो घटना का पता चला। इसके बाद वह देव और नित्या को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एसटीएच रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान पहले बेटी की मौत हो गई, जबकि देव की स्थिति गंभीर बताई गई। लेकिन गुरुवार देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।