जुलाई में विवाह के लिए मिलेंगे सिर्फ 6 दिन, जानिए इस महीने के शुभ मुहूर्त
अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां महीना जुलाई जल्द ही शुरू होने वाला है। जून महीने में शुक्र अस्त होने के कारण शादी-विवाह जैसे कार्य के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं थे। वहीं, अब जुलाई में भी विवाह के लिए काफी कम मुहूर्त हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन से लेकर अगले चार महीने तक किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में जुलाई माह के सिर्फ कुछ ही दिन हैं, जब आप विवाह, मुंडन, नामकरण जैसे कार्य कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि जुलाई माह में शुभ मुहूर्त कब है।
जुलाई माह 2024 में आने वाले शुभ मुहूर्त की उक्त तिथि देखते हुए धार्मिक आयोजन कर सकते है। मई-जून के विराम के बाद जुलाई में कुछ चुनिंदा मुहूर्त ही मिल रहे हैं।
सर्वार्थ सिद्धि योग
दिनांक: 02, 03, 05, 07, 08, 09, 17, 21, 22, 26, 28, 30, 31
अमृत सिद्धि योग
दिनांक: 17, 26
विवाह मुहूर्त
दिनांक: 09, 11, 12, 13, 14, 15
मुंडन मुहूर्त
दिनांक: 15
नामकरण मुहूर्त
दिनांक: 03, 07, 11, 12, 14, 15, 17, 21, 22, 25, 26, 28, 31
विद्यारम्भ मुहूर्त
दिनांक: 03, 07, 10, 11
उपनयन या जनेऊ मुहूर्त
दिनांक: 07, 08, 10, 11, 17, 21, 22, 25
वाहन क्रय हेतु मुहूर्त
दिनांक: 03, 14, 15, 17, 21, 22, 26, 31
प्रॉपर्टी क्रय हेतु मुहूर्त
दिनांक: 06, 10, 11, 16, 17, 20, 25, 26, 31
अन्नप्राशन मुहूर्त
दिनांक: 03, 12, 15, 22, 25
कर्णवेध मुहूर्त
दिनांक: 06, 07, 12, 13, 14, 17, 22, 27, 28, 31
जुलाई माह में गृह प्रवेश मुहूर्त नहीं हैं।