बिहार में गर्मी का कहर, अस्पताल का इमरजेंसी और लू वार्ड मरीजों से फुल

हिट वेव के कारण सदर अस्पताल मे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को जिले का तापमान 45 डिग्री पर होने की वजह से जारी हीट वेव का जिलेवासियों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। सदर अस्पताल में एक बजे तक ओपीडी में 475 मरीज पहुंचे थे। इमरजेंसी और लू वार्ड मरोजों से भरा था।

इनमें सामान्य बीमारी के मरीज कम और गर्मी से पीडि़त मरीज ज्यादा थे। लू की चपेट में आने वाले मरीज को कुछ घंटाें के लिए प्रारंभिक उपचार देकर घर भेजा रहा था। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा था। अधिकांश मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत थी। कई लोग चक्कर और बेहोशी की शिकायत लेकर आए थे।

ओपीडी में बुखार चिकन पॉक्स गर्मी से निकलने वाले जख्म के भी रोगी बड़ी संख्या में थे। यहां भर्ती होने वाले हर 10 में से 8 मरीजों को गर्मी से परेशानी की शिकायत थी।

सभी घरों में रखें ओआरएस

सदर अस्पताल प्रबंधक ललन सिंह ने बताया कि अस्पताल में गर्मी से ग्रसित मरीज की संख्या बढ़ी है। लू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। चिकित्सक डॉ महेंद्र शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

इससे बचने के लिए सभी घरों में ओआरएस की पैकेट जरूर रखें। उल्टी और दस्त होने की स्थिति में सबसे पहले ओआरएस की घोल दें। पानी अधिक पीएं और बाहर निकलने पर सिर से लेकर पांव तक ढक कर रखें। कपड़ा ढीला पहने धूप में निकलने से तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker