भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ला रहा है Vivo, X Fold 3 Pro इस दिन हो सकता है लॉन्च

वीवो अपने ग्राहकों के लिए भारत में पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस फोन को पिछले कुछ दिनों से लगातार टीज कर रही है।

Vivo X Fold 3 Pro का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। कंपनी का यह फोन एआई की खूबियों के साथ एंट्री लेने जा रहा है। इसी कड़ी में फोन की लॉन्च डेट को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।

कब लॉन्च होगा Vivo X Fold 3 Pro

दरअसल, कंपनी अभी तक Vivo X Fold 3 Pro ( Vivo first foldable smartphone) को कमिंग सून के साथ शोकेस कर रही है। वहीं, खबरें हैं कि वीवो का पहला फोल्डेबल फोन भारत में 6 जून को लॉन्च हो रहा है।

https://x.com/Vivo_India/status/1793168932255220030?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793168932255220030%7Ctwgr%5Ec069a6991b63601557902b8c81eaee4a16af9d20%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-vivo-x-fold-3-pro-may-launch-on-6-june-2024-check-details-23722854.html

वीवो का नया फोन “India’s Lightest Fold” पंच के साथ डिस्प्ले किया जा रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि फोन भारत का सबसे हल्का फोल्डेबल फोन होने वाला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के अपकमिंग फोन का वजन 236g होगा। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे स्लिम फोन भी होगा।

https://x.com/Vivo_India/status/1792869180263350666?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1792869180263350666%7Ctwgr%5Ec069a6991b63601557902b8c81eaee4a16af9d20%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Ftech-news-vivo-x-fold-3-pro-may-launch-on-6-june-2024-check-details-23722854.html

ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन होगा Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro को लेकर कंपनी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रही है।

फोन को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि डिवाइस फोल्डेबल फोन में भारत का सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले डिवाइस (India’s Brightest Display in Fold) होगा।

कैसे स्पेक्स के साथ आ रहा फोन (संभावित)

वीवो का नया फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

फोन 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री ले सकता है।

फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker