वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा Chat Filtering Feature, कर पाएंगे अपने हिसाब से चैट लोकेट

मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप अपने यूजर्स के यूजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अक्सर नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। अब एक नए फीचर के रोलआउट होने को लेकर Webetainfo पर डिटेल सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिससे यूजर्स की स्टोरेज की प्रॉब्लम काफी हद तक दूर हो जाएगी। आइए इस फीचर के बारे में जान लेते हैं।

वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

जिस फीचर पर इन दिनों काम किया जा रहा है, उसको Android 2.24.6.16 वर्जन के साथ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। जिस फीचर को लाया जाने वाला है उसका नाम Chat Filtering Feature है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को अपनी चैट लोकेट करने में आसानी होगी। इसमें वह चैट फिल्टर लगाकर चैट्स को खोज पाएंगे और स्टोरेज को मैनेज कर पाएंगे।

बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

इस फीचर में तीन चैट फिल्टर मिलेंगे, जो कि All, Unread और Groups होंगे। इनके जरिये चैट्स को शॉर्ट कर पाएंगे। इसके अलावा वॉट्सऐप के भीतर यह फीचर यूजर्स के इंटरैक्शन को बढ़ाने के और तरीके तलाश रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.10.8 अपडेट के साथ उपलब्ध है। वेबबीटा के अनुसार, वॉट्सऐप स्टोरेज को प्रबंधित करने के लिए एक चैट फिल्टरिंग सुविधा शुरू कर रहा है।

स्टेबल यूजर्स को कब मिलेगा

स्टोरेज मैनेज करने के लिए चैट फिल्टरिंग फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker