KKR का युवा स्टार पोंटिंग से लेता दिखा बैटिंग टिप्स, वीडियो में हुआ खुलासा
भारतीय युवा क्रिकेटर्स के लिए सबसे सुनहरा प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर से दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में शामिल होते हैं। यंग क्रिकेटर्स को ना सिर्फ दिग्गज खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिलता है, बल्कि दुनिया के बेहतरीन पूर्व क्रिकेटर्स और कोचिंग स्टाफ से भी उनकी मुलाकात होती है।
अंगकृष्ण रघुवंशी ने पोंटिंग से ली बैटिंग टिप्स
कई बार देखा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने वाली टीम के युवा खिलाड़ी मैच के बाद एमएस धोनी से बातचीत करते हैं। वहीं, सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद केकेआर के युवा खिलाड़ी अंगकृष्ण रघुवंशी ने डीसी के कोच रिकी पोंटिंग से कुछ बैटिंग टिप्स लिए।
पुल शॉट की बारीकियां सीख रहे थे अंगकृष्ण रघुवंशी
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मैच के बाद ज्यादातर खिलाड़ी एक-दूसरे का साथ बातचीत में व्यस्त थे तो वो हाथ में बल्ला लेकर रिकी पोंटिंग से बैटिंग के बारे में कुछ जानकारियों जुटा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिकी पोंटिंग उन्हें पुल शॉट मारने की जानकारी दे रहे हैं।
ये क्रिकेट की जीत…
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, आईपीएल की सबसे अच्छी बात यही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा यह क्रिकेट की जीत है। वहीं, कई यूजर्स ने पोटिंग को किंग ऑफ पुल शॉट बताया।