बैंक में 10वीं पास और ग्रेजुएट के लिए निकली नौकरियां, जल्द से जल्द करें आवेदन

केरल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट की वेकेंसी निकली है. केरल लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट की 479 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 15 मई है. आवेदन केरल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाकर करना है. केरल राज्य सहकारी बैंक में क्लर्क (कैशियर) की कुल 230 भर्तियां है. जिसमें 115 जनरल और 115 सोसाइटी कैटेगरी के लिए है. जबकि ऑफिस अटेंडेंट की 249 वैकेंसी है. इसमें 125 जनरल और 124 सोसाइटी कैटेगरी के लिए है.

शैक्षिक योग्यता
क्लर्क- कैंडिडेट्स को कॉमर्स में ग्रेजुएशन या आर्ट्स स्ट्रीम में मास्टर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और को-ऑपरेशन में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिस अटेंडेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा
क्लर्क और अटेंडेंट दोनों पदों के लिए जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है. जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए.

वेतनमान:- 
क्लर्क-20,280 –54,720/- रुपये
ऑफिस अटेंडेंट-16,500 –44,050/- रुपये

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker