लग्जरी गाड़ी से चोरी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली से लग्जरी गाड़ी से आकर यहां चोरी को अंजाम देने वाले पति-पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिल्म बंटी-बबली की तर्ज पर आकर्षक रहन-सहन से चकमा देकर चोरियां करने वाले दिल्ली के इस दंपति को पुलिस ने टांडा जंगल के पास गिरफ्तार किया।
चोरियों में साथ देने वाली युवक की मां अभी फरार है। आरोपियों के पास से चार दिन पहले महिला के बैग से चोरी हुए सोने के झुमके, चांदी की पायल और पांच हजार रुपये भी बरामद हए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर दंपति को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
मूल रूप से मुरादाबाद के मुफ्तीटोला निवासी वसीम 12वीं पास है। दो साल से वह दिल्ली के काला महल क्षेत्र में पत्नी आसिया और अपनी मां के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय वसीम, पत्नी आसिया और मां के साथ लग्जरी गाड़ी से यहां आता तो बरेली रोड पर गाड़ी पार्क कर देता।
यहां वे मंगलपड़ाव और पटेल चौक के बाजार में शिकार चुनकर उसका पीछा करते और भीड़ का फायदा उठाकर बैग से नगदी और जेवर आदि उड़ा लेते थे। 10 अप्रैल को एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।