होटल के कमरे में मृत मिला IIT गुवाहाटी का छात्र, सुसाइड नोट हुआ बरामद
आईआईटी-गुवाहाटी के दूसरे सेमेस्टर का एक छात्र अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कामरूप के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने कहा कि शव बुधवार को दिहिंग छात्रावास में उनके कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया। वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस अधीक्षक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ”उन्होंने नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। प्रथम दृष्टया से ऐसा नहीं लगता कि इसमें कोई गड़बड़ी शामिल है। हालांकि, हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी जांच जारी रख रहे हैं।”
पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को भेजा गया बिहार
एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम और उचित कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को उसके माता-पिता के साथ उसके गृहनगर बिहार के समस्तीपुर भेज दिया गया है। मृतक छात्र की पहचान कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ने वाले सौरभ के रूप में हुई है।