बिहार के वैशाली में 22 वर्षीय युवक की जिंदा जलकर मौत
बिहार के वैशाली में शनिवार को आग ने खौफनाक तांडव मचाया जिले के राघोपुर थाना इलाके में 22 वर्षीय युवक के जिंदा जलकर मौत हो गई इलाके में मिशन आग लगी की घटना में 17 घर जलकर राख हो गए घटना राघोपुर के चांदपुर की है इलाके में की पुकार मची है एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गए हैं जिन्हें हाजीपुर में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान चांदपुरा निवासी पोतन राय के 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को अचानक उनके घर में आग लग गई। सौरभ घर में सो रहा था। तेजी से फैली आग में वह फंस गया। जब तक बाहर निकलता तब तक बुरी तरह जल चुका था। थोड़ी देर में उसके मौत हो गई।
एक अन्य घटना में राघोपुर के फतेहपुर में नयकी पारी टोला निवासी चंद्रदीप महतो के घर में अचानक आग लग गई। देखते देखते आगे ने भीषण रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आसपास के 17 घर आ गए। गर्मी और हवा के कारण संभालना मुश्किल हो गया। आसपास के लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग फैलती चली गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। चार दमकल की गाड़ियां पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आज पर काबू पाया जा सका।
आगलगी की घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। जिन घरों में आग लगी उनकी पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई है। कई जानवरों के भी झुलसने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने राहत की मांग की है इलाके में चीख पुकार मची है। आस पास के गांवों के लोग अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। स्थानीय समाजसेवी और जन प्रतिनिधि लोगों की सहायता में लगे हुए हैं। सभी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से उचित सहायता और मुआवजा देने की मांग की गयी है।