Google AI Search के लिए देना होगा पैसा, प्रीमियम फीचर जुड़ने के साथ बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस

गूगल अपने एआई-सर्च इंजन को लेकर नई योजना पर काम कर रहा है। कंपनी सर्च इंजन पर प्रीमियम फीचर जोड़ने को लेकर एलान कर सकती है।

दरअसल, फाइनेंशियल टाइम्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के नए फीचर्स गूगल की सब्सक्रिप्शन सर्विस का हिस्सा हो सकते हैं।

यानी कंपनी जीमेल और डॉक्स में जेमिनी एआई असिस्टेंट के साथ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को पहले से ज्यादा एआई-खूबियां ऑफर कर सकती है।

कंपनी के खास प्रोडक्ट्स को पेड बनाने को लेकर यह गूगल का नया कदम होगा। बता दें, कंपनी एआई डोमेन के साथ मार्केट में एंट्री करने के साथ ही दूसरी कंपनियों को बराबरी की टक्कर दे रही है।

फ्री रहेगा गूगल सर्च इंजन

बता दें, गूगल सर्च इंजन को लेकर किसी तरह का कोई नया अपडेट जारी नहीं हो रहा है। गूगल सर्च पहले की तरह यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगा।

गूगल के सब्सक्राइबर्स और नॉन- सब्सक्राइबर्स को गूगल सर्च के साथ पहले की तरह ऐड्स नजर आते रहेंगे।

कंपनी ने साफ किया है कि यूजर के लिए ऐड-फ्री सर्च एक्सपीरियंस को लेकर काम नहीं किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का फोकस प्रीमियम फीचर्स के साथ सब्सक्रिप्शन सर्विस को बेहतर बनाने की ओर है।

नए सर्च फीचर में क्या होगा खास

नए सर्च फीचर में एआई जनरेटेड समरी और सवालों का रिस्पॉन्स शामिल हो सकता है। नए फीचर के साथ यूजर के लिए उन चीजों को खोजना आसान बनाया जा सकता है, जिन्हें वह असल में खोजना चाह रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो गूगल की ओर से यह अभी तक तय नहीं किया गया है कि इन बदलावों को कब तक पेश किया जा सकता है। कंपनी वर्तमान में इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

हालांकि, यह साफ है कि नए फीचर्स को जेमिनी एडवान्स्ड और गूगल वन के साथ पेश होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker