पटना में JDU और BJP ऑफिस के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन, जानिए पुरा मामला…

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को 11वी कक्षा के छात्र और छात्राओं ने बीजेपी और जेडीयू ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कॉलेज से स्कूल में ट्रांसफर करने के विरोध में कई अलग अलग कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई।

प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राओं की तबियत भी बिगड़ गई। इस बीच सूबे के डिप्टी सीएम सह बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीजेपी ऑफिस के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्राओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि अभी जो छात्र-छात्राएं जहां हैं, वहीं से इंटर करेंगे। एक साल तक कोर्स पूरा होने तक ट्रांसफर नहीं होगा। डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।  

अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के महाविद्यालयों यानी कॉलेजों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जाना है। प्रदर्शन करने वाले छात्र इसी फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे है। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्राओं से एसडीओ ने बातचीत की और उनको समझाने का प्रयास किया।

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं शिक्षा विभाग के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी और जेडीयू कार्यालय के बाहर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा। बताया गया है कि पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों में से चार छात्रों को हिरासत में लिया जिसके बाद इस कार्रवाई का छात्रों ने जमकर विरोध किया। इस घटना को लेकर पटना का वीरचंद पटेल मार्ग पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। बीजेपी नेता पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker