चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी को बनाया पश्चिम बंगाल का नया DGP
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर संजय मुखर्जी की नियुक्ति की। आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार की सिफारिश को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार से शाम पांच बजे तक तीन नाम भेजने को कहा था।
राज्य सरकार ने डीजी पद के लिए तीन नाम भेजे थे। उसमें विवेक सहाय का नाम सबसे ऊपर था। वे डीजी होम गार्ड के पद पर कार्यरत थे। इसमें आईपीएस संजय मुखर्जी और आईपीएस राजेश कुमार भी शामिल थे। चुनाव आयोग ने इसके बाद संजय मुखर्जी के नाम पर मुहर लगाई है।