गाजियाबाद में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, चाकू घोंपकर मां-बेटे को उतारा मौत के घाट

कवि नगर थाना क्षेत्र के महेंद्रा एन्क्लेव इलाके में बी ब्लॉक के एक घर में मां-बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। महिला का पति लहूलुहान हालत में मिला है। पुलिस ने घायल को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया है। 

महेंद्रा एन्क्लेव बी 1 निवासी अमरदीप शर्मा अपनी पत्नी सोनू और बेटे विनायक वशिष्ठ के साथ रहते हैं। आज दोपहर करीब दो बजे अमरदीप के छोटे भाई ने हिमाचल से अपनी चाची संगीता को फोन कर बताया कि अभी अमरदीप का फोन आया है। उसने बताया कि किसी ने उनपर हमला कर दिया है। उन्हें बचा लो। संगीता जब घर पर आई तो गेट नहीं खुला। उन्होंने पड़ोसन की मदद से दरवाजा खोला। अंदर कमरे में खून देखकर महिलाएं घर से बाहर की तरफ भागी और शोर मचा दिया। 

कर्ज न चुकाने के कारण घटना को दिया अंजाम

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला सोनू शर्मा और बेटे विनायक का शव बेड पर मिला। जबकि अमरदीप लहूलुहान हालत में मिले। अमरदीप पलंग के पास नीचे मिला। शुरुआती जांच में कर्ज चुकाने में नाकाम रहने पर पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या के प्रयास का मामला पुलिस को लग रहा है। 

हिमाचल का रहनेवाला है परिवार

मौके पर डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह और एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव समेत फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिली है। डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट में यह बात लिखी गई है। पड़ोसियों का कहना है कि अमरदीप मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। कांगड़ा में उनका क्राकरी का काम भी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker