छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में तीन पश्चिम बंगाल के मजदूरों की मौत, धमतरी में काम करते थे युवक
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों ने अपनी जान गवां दी है। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो कि छत्तीसगढ़ के धमतरी में मजदूरी करने का काम करते थे।
धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा गांव में बुधवार की शाम एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों का नाम शरीफुल हक जिसकी उम्र 21 साल, अब्दुल रहीम जिसकी उम्र 42 साल और कमालीन जमाल जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे।
घटना की जानकारी को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मजदूरी करने के उद्देश्य से यह तीनों छत्तीसगढ़ के धमतरी पहुंचे हुए थे। भोथली बोडरा में रहकर हाई टेंशन तार लगाने का यह तीनों काम पिछले कुछ मन से कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शाम को दो पहिया वाहन से यह तीनों गांव से सिहावा सांकरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया और उनकी जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।