पोको ने स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन वाले Poco X6 Neo फोन को किया लॉन्च, जानिए खूबियां….
पोको ने अपने ग्राहकों के लिए स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन वाले Poco X6 Neo फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
फोन को कंपनी ने 16 हजार रुपये से कम में पेश किया है। आइए जल्दी से पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-
प्रोसेसर- Poco X6 Neo को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
डिस्प्ले- पोको फोन 6.67 इंच की Full HD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- पोको फोन को कंपनी ने 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।
कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो पोको फोन को 108MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- Poco X6 Neo फोन को 5000mAh बैटरी और 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।
कितनी है Poco X6 Neo फोन की कीमत
कीमत की बात करें तो Poco X6 Neo फोन को कंपनी ने 15999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इस कीमत पर फोन का बेस वेरिएंट (8GB+128GB) खरीदा जा सकता है।
फोन के टॉप वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस (12GB+256GB) 17999 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। फोन की खरीदारी पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। यह ऑफर ICICI Bank Card यूजर्स को मिल रहा है।
वेरिएंट | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट के बाद कीमत |
8GB+128GB | 15,999 रुपये | 14,999 रुपये |
12GB+256GB | 17,999 रुपये | 16,999 रुपये |
कब लाइव होगी सेल
दरअसल, कंपनी इस फोन को अर्ली बर्ड सेल में खरीदने का मौका दे रही है। पोको का यह न्यूली लॉन्च्ड फोन आज यानी 13 मार्च, 2024 को शाम 7 बजे के बाद से खरीद सकते हैं। इस फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
- अर्ली बर्ड सेल- शाम 7 बजे, 13 मार्च 2024
- वेबसाइट- फ्लिपकार्ट