नए भारत के निर्माण के लिए महिलाओं को आना होगा आगे, ऊषा जैन

  • अरविंद भाई मफतलाल की जन्म शताब्दी वर्ष पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

चित्रकूट, परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित जानकीकुण्ड स्थित सेवा संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं श्री सदगुरु महिला समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सदगुरु सभागार में किया गया | इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ट्रस्टी डॉ. बी.के जैन, अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन, उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, डॉ.पूनम अडवानी,आर बी सिंह चौहान एव सदगुरू परिवार की महिलाएं उपस्थित रही| सर्वप्रथम मंचस्थ समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया जिसके उपरांत श्रीमती उषा जैन ने समस्त अतिथियों एवं महिलाओं का स्वागत अपने उद्बोधन में किया, उन्होंने बताया कि श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष अरविंद भाई मफतलाल ने अजीवन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास किए एवं महिला समिति की स्थापना के लिए विशेष प्रेरणास्रोत रहे और उन्ही की प्रेरणा से सदगुरु महिला समिति कि स्थापना वर्ष 1998 में चित्रकूट अंचल कि ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें समाजिक विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ने के उद्देश्य से की गयी थी | मुझे प्रसन्नता है कि आज 26 वर्ष पूर्ण होने पर हम सैंकड़ों महिलाओं को इस मुहीम से जोड़ सके एवं शिक्षण,प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सभी अपने परिवार में आर्थिक सहायता करने में सक्षम हो गयी एवं अपने पैरों पर खड़ी हैं | हम मानते हैं कि महिलाओं की स्थिति में पिछले दशकों की अपेक्षा काफी सुधार एवं प्रगति हुई है, लेकिन अभी हमारा उद्देश्य पूर्ण नहीं हुआ महिलाओं में अपार सम्भावना एवं सामर्थ्य सन्निहित है, उन्हें समाज के विकास में पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर एक नए भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा | वही दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि एक दिन नही हर दिन महिला दिवस होना चाहिए क्यों हर इंसान की पहली गुरु मां ही होती है मां ही पाल पोषकर बड़ा करती है और मां से ही हम सबको संस्कार मिलते है इसलिए हर दिन महिला दिवस होना चाहिए ।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

महिला दिवस कार्यक्रम के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।जिनमे चित्रकूट कर्वी से समाज सेविका जयश्री बहन जोग, तुलसी प्रज्ञा चक्षु दिव्यांग विद्यालय से नीरू बहन वहीं महिला समिति से कौशिल्यादेवी, सावित्री देवी एवम् गौरी बाई को समिति की विकास यात्रा में अभूतपूर्व योगदान एवं बिना अवकाश के अनवरत कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker