हजार रुपया वाले तोहफे के बाद केजरीवाल ने महिलाओं से की यह अपील, LG पर साधा निशाना

दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपया महीना वाला तोहफा देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से एक खास अपील की है। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में पेश किए बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपया देने का ऐलान वित्त मंत्री आतिशी ने किया। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है। इस ऐलान के बाद अब सीएम केजरीवाल ने एक्स पर कहा, ‘कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फ़ोन आ रहे हैं। खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं और पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है।

मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है। मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर आपका आशीर्वाद उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर रहा है 

मैं लगा हुआ हूँ। जल्दी इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी चालू करेंगे। पर अपनी बहनों और माताओं से हाथ जोड़कर बिनती है – मैं आपके और आपके परिवार के लिए जो भी अच्छा काम करना चाहता हूँ, ये लोग LG और केंद्र सरकार के ज़रिये मुझे रोकते हैं। अगले महीने चुनाव हैं। इस चुनाव में आप सब मुझे आशीर्वाद दें, अपने घर के सभी लोगों से भी कहें। इस चुनाव में मेरे हाथ मज़बूत करें ताकि आपका भाई और बेटा आपकी खूब सेवा कर सके और आपके परिवार का ख़्याल रख सके।’

क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना…

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2024-2025 के अपने बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में बताया है कि इस योजना का लाभ 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की उन महिलाओं को मिलेगा जो अभी सरकार की किसी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं, वो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और इनकम टैक्स ना देती हों। सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य महिलाओं को सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा और एक फॉर्म भरना होगा। योग्य महिला को अपने आधार कार्ड औऱ बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।   

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker