अली फजल के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फैन ने कर दिया ऐसा काम, एक्टर भी रह गए हैरान

फैंस आज कल अपने पसंदीदा सितारे के साथ सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। कभी-कभी तो फैंस की दीवानगी कुछ इस हद तक बढ़ जाती है कि वह कुछ भी कर गुजरते हैं। हाल ही में एक ऐसा इंसिडेंट हुआ है फुकरे स्टार अली फजल (Ali Fazal) के साथ, जहां एक फैन उचककर उनके पास आया और उसने एक्टर संग सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसा कांड कर दिया कि एक्टर हैरान रह गए और उन्होंने पैपराजी को फोटो लेने से रोक दिया।

फैन की वजह से परेशान हुए अली फजल

अली फजल पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। थ्री-इडियट्स एक्टर और ऋचा चड्ढा जल्द ही अपने घर पर नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। इस बीच ही अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में अली फजल किसी शख्स के साथ कपड़ों के शो रूम से बाहर बात करते हुए निकल रहे हैं और पैपराजी को अच्छे से ग्रीट करते हुए उनके लिए पोज कर रहे हैं। इस बीच ही एक फैन लपककर उनके गले में हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। वह फैन इतनी तेजी में अली फजल की तरफ आया कि उनके हाथ से कॉफी उनकी सफेद शर्ट पर गिर गयी।

अली फजल की वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

अली फजल की इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे लगता है, ये पूरा सीन स्क्रिप्टेड है। अगर आप नोटिस करें तो उन्होंने अपने हाथ को जानबूझकर मोड़ा है और कॉफी अपने ऊपर गिराई है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गुड्डू भैया’ को कॉफी पीने की आदत नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने ऊपर गिरा ली”। अन्य यूजर ने लिखा, “लोग रायता फैलाते हैं, इसने चाय फैला दी”।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker