प्रेम प्रसंग से गुस्साए मां-बाप ने नाबालिग बेटी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से गुस्साए मां-बाप ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार को संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत हो गई थी। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों ने बेटी की हत्या की बात कबूली। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया है।    

सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि 24 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़गंज निवासी शफी अहमद ने अपनी नाबालिग बेटी शबाना (16) की हत्या कर दी है। शव अपने गांव बजावाला अजीमनगर रामपुर दफनाने ले जा रहे हैं। इस पर टीम अजीमनगर रवाना हो गई। शव को कब्जे में लेने के बाद मां-बाप को हिरासत में लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शबाना की मौत गला घोंटने से हुई बताया।

पूछताछ में पिता ने बताया कि बेटी का शादीशुदा युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 23 फरवरी की रात युवक बेटी से मिलने घर की छत पर आया था। कमरे में आकर उसने पत्नी खातूनजहां के साथ बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

बीस मिनट तक दबाते रहे शबाना का गला, मां ने पकड़े थे पैर, पिता घोंट रहा था गला

शबाना को 16 साल तक उनके मां-बाप ने पाला पोसा। उसकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश की। लेकिन 24 फरवरी को तड़के चार बजे जब मकान की छत पर अपनी बेटी को पिता ने देखा तो वह आग बबूला हो गया।   

उसके प्रेमी के साथ होने की आशंका में वह आपा खो बैठा। पुलिस के मुताबिक, पहले उसने अपनी बेटी से मारपीट की। इसके बाद मां और पिता ने मिलकर बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करते समय खुद शबाना की मां ने उसके पैर पकड़े थे, जबकि पिता ने 20 मिनट तक गला घोंटकर उसकी जान ले ली।

ऐसे में हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल था कि अपनी बेटी का गला घोंटते हुए पिता के हाथ क्यों नहीं कांपे और जिस मां का शबाना जिगर का टुकड़ा थी, उसकी ममता आखिर बेरहमी से हुए कत्ल के समय क्यों नहीं जागी। सोमवार को जब इस हत्या के मामले का खुलास हुआ तो हर कोई स्तब्ध रह गया।

पुलिस के मुताबिक, शफी अहमद ठेले पर फल बेचकर अपनी आजीविका चलाता है। 24 फरवरी को बेटी की हत्या करने के बाद मूल रूप से बजावाला अजीमनगर रामपुर यूपी, हाल पहाड़गंज निवासी शफी अहमद ने सुबह छह बजे का इंतजार किया। इसके बाद अपने रिश्तेदार को कॉल कर बेटी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी।

इसके बाद एक टैक्सी को बुक करके अपने गांव बजावाला अजीमनगर रामपुर को रवाना हो गया। इस बीच एक युवक ने किशोरी के चेहरे और गले में निशान देखे और हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और जांच को पुलिस टीम का गठन किया गया।

इसके बाद पुलिस टीम किशोरी के गांव की ओर रवाना हो गई और शव को दफनाने के पहले ही उसे कब्जे में ले लिया। यहां पुलिस को किशोरी का पिता मनगढ़ंत कहानी सुनाता रहा। संदिग्ध मामला देख पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई।

सोमवार को पुलिस ने आरोपी पिता शफी अहमद और मां खातूनजहां को गिरफ्तार कर लिया। सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने की अपील की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker