लोकसभा चुनाव में निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को उतार सकती है भाजपा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। भाजपा ने दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों को इस बार लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि वे दोनों किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि मोदी सरकार में निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही कैबिनेट में बड़े प्रोफाइल पर हैं। वर्तमान में दोनों ही राज्यसभा के सदस्य हैं। वे दोनों अब तक चुनाव नहीं लड़े हैं। 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पार्टी इस बार दोनों को ही चुनाव में उतारने का प्लान कर रही है। बता दें कि प्रह्लाद जोशी भी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। संभव है कि निर्मला सीतारमण को कर्नाटक की किसी सीट से उतारा जा सकता है। हालांकि भाजपा की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 

पीटीआई के मुताबिक जोशी ने कहा, यह लगभग तय हो चुका है कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनकी सीट के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से ही राज्यसभा की सदस्य हैं। वहीं एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा में आए थे। सीतारमण ने 2008 में भाजपा जॉइन की थी और 2014 तक वह प्रवक्ता रहीं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें जूनियर मंत्री बनाया गया। इसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया। 

2017 से 2019 तक वह रक्षा मंत्री के पद पर रहीं। वहीं अरुण जेटली के निधन के बाद उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। वहीं बात करें एस जयशंकर की तो वह एक राजनयिक रहे हैं। 2015 में वह विदेश सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं 2019 में उन्हें मोदी सरकार में शामिल कर लिया गया। इसके बाद उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेजा गया। फिलहाल एस जयशंकर देश ही में नहीं बल्कि विदेश में भी भारतीयों के बीच लोकप्रिय हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker