IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन किए बड़े बदलाव, जानिए वजह…

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। रांची टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स ने मास्टर स्ट्रोक्स खेला है। पिच पर पड़ी दरार को देखकर युवा स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, मार्क वुड की जगह ओली रॉबिन्सन को शामिल किया है।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी, शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं।

मार्क वुड और रेहान अहमद बाहर

कप्तान बेन स्टोक्स ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की जगह ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुक की जगह ओली रॉबिन्सन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ओली रॉबिन्सन पहले टेस्ट मैंच के बाद ड्रॉप चल रहे थे। खराब फॉर्म में होते हुए भी जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा गया है।

 बैजबॉल की रणनीति हुई है फेल

बता दें कि हैदराबाद टेस्ट मैच जीतने के बाद से इंग्लैंड की बैजबॉल की रणनीति फेल रही है। दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर ‘जैस क्रिकेट’ नहीं शुरुआत कर दी है। विशाखापत्तनम और राजकोट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker