बिहार पहुंची किसान आंदोलन की आंच, CPI-ML के विधायकों ने खोला मोर्चा
किसानों ने 13 फरवरी से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। अपनी कुछ मांगों को लेकर वह सड़क पर उतर गए हैं। विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से प्रदर्शनकारी किसान अंबाला के पास शंभू सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में कई किसान और पुलिस कर्मी घायल हो गए।
वहीं, अब बिहार में सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) के विधायक भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने गुरुवार को बिहार विधानसभा के बाहर किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक यह नारेबाजी कर रहे थे कि MSP को कानूनी दर्जा देना होगा।
मीडिया से बात करते हुए एक विधायक ने कहा कि किसानों और मोदी सरकार के बीच पहले जो समझौता हुआ था, उसे लागू करने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं, तो उनके साथ सरकार सही बर्ताव नहीं कर रही है।
किसानों पर गोली चला दी गई- विधायक
उन्होंने कहा कि किसानों पर गोली तक चला दी गई, किसानों की सारी मांगें पूरी की जाएं, इसको लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि किसान सरकार से तीनों बिल वापस लेने और एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग रहे हैं। हरियाणा के कुछ इलाकों में इस वक्त भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं।