केके पाठक का दनादन दौरा, बिहार के 4 स्कूलों में एडमिशन जीरो

बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों से संख्यावार स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या मांगी है। अब-तक आठ जिलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 312 प्रांरभिक स्कूल (कक्षा एक से आठ) ऐसे हैं, जहां पर छात्र-छात्राओं का नामांकन 30 से कम है। वहीं चार विद्यालय ऐसे हैं जहां नामांकन शून्य है। यह स्थिति तब है जब अपर मुख्य सचिव केके पाठक दनादन दौरा कर रहे हैं।

जिन जिलों से आंकड़ा मंगाए ये हैं वहां  31 से 60 नामांकन वाले प्रारंभिक स्कूल की संख्या 1672 हैं। वहीं, 25 माध्यमिक स्कूलों (कक्षा नौ से 12) में 40 से कम और 109 में 41 से 80 के बीच नामांकित विद्यार्थी हैं। इन जिलों में कुल प्रारंभिक स्कूलों की संख्या 14,879 और माध्यमिक स्कूलों की संख्या 2,424 है। सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद राज्यभर के ऐसे स्कूलों की संख्या सामने आएगी।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से तय फॉरमेट में रिपोर्ट तलब की है। फॉरमेट में एक से 30, 31 से 60, 61 से 90, 91 से 120, 121 से 150 और 150 से अधिक बच्चों के नामांकन वाले प्रारंभिक स्कूलों की अगल-अलग सूची मांगी गयी है। इसी प्रकार एक से 40, 41 से 80, 81 से 120, 121 से 160, 161 से 200 और 200 से अधिक नामांकन वाले माध्यमिक स्कूलों की अलग-अलग सूची मांगी गयी है। 30 से कम नामांकन वाले प्रारंभिक स्कूलों की संख्या बांका में 68, बक्सर में 26, दरभंगा में 51 गया में 16, कैमूर में 30, किशनगंज में 10, रोहतास में 83 और पश्चिम चंपारण में 28 है। वहीं, 40 से कम नामांकन वाले माध्यमिक स्कूलों की संख्या बांका में तीन, दरभंगा में दो, कैमूर में छह, रोहतास में तीन, पूर्वी चंपारण में चार और पश्चिम चंपारण जिले में सात है।

क्या है सूची मांगने का मकसद

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि स्कूलों में कमरों की संख्या बढ़ायी जा रही है। साथ ही स्कूलों में नये-नये शिक्षकों का आवंटन किया गया है। इसी क्रम में विभाग ने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग स्कूलों की सूची जिलों से मांगी है। पूरी रिपोर्ट आने पर आगे क्या करना है, इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चार माध्यमिक स्कूलों में शून्य दाखिला

जिलों से प्राप्त रिपोर्ट से यह जानकारी भी सामने आयी है कि राज्य के चार माध्यमिक स्कूल ऐसे हैं, जहां पर शून्य नामांकन है। इनमें तीन पश्चिम चंपारण में तीन और एक माध्यमिक स्कूल कैमूर में हैं।

इन जिलों से आयी है रिपोर्ट

बांका, बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, किशनगंज, रोहतास व प.चंपारण से रिपोर्ट मंगवाई गयी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker