इंद्राणी मुखर्जी डाक्यू-सीरीज के रिलीज से पहले CBI ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस
शीना मर्डर केस सालों बाद एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मर्डर केस की मास्टरमाइंड इंद्राणी मुखर्जी पर डॉक्यू सीरीज (‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ’) का एलान किया है, जिसमें पूरे हत्याकांड की परतों को खोला जाएगा। हालांकि, रिलीज के पहले ही डॉक्यू सीरीज पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अड़ंगा लगा दिया है।
इंद्राणी मुखर्जी डॉक्यू सीरीज चंद दिनों बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सीबीआई ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है और रिलीज रोकने के लिए कहा है।
क्या है CBI की मांग ?
सीबीआई ने शनिवार को मुंबई के एक कोर्ट में याचिका दायर की है। पीटीआई की खबर के अनुसार, पब्लिक प्रोसेक्यूटर सीजे नंनडोडे के जरिए दी गई इस अर्जी में सीबीआई ने मांग की है कि शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी इंद्राणी मुखर्जी समेत बाकी सभी लोगों को न दिखाया जाए। किसी भी प्लेटफॉर्म पर डॉक्यू सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दिया जाए, जब तक कि इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता।
क्या रिलीज होगी डॉक्यू सीरीज ?
सीबीआई के स्पेशल जज एसपी नायक और निंबालकर ने नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विस इंडिया को एक नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही याचिका पर जवाब मांगा है। केस की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि डॉक्यू सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी द बरीड ट्रूथ’ (The Indrani Mukerjea Story: The Buried Truth) की स्ट्रीमिंग के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की गई है।
क्या है शीना बोरा हत्याकांड ?
इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की बात करें, तो 24 साल की शीना बोरा की कथित तौर पर एक कार में इंद्राणी मुखर्जी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय और एक्स हसबैंड संजीव खन्ना ने गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। ये पूरा मामला 2015 में सामने आया था, जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर ने किसी और मामले में इस हत्याकांड का खुलासा किया था। इंद्राणी मुखर्जी को 15 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, मई 2022 में उन्हें बेल मिल गई। इंद्राणी के अलावा उनके हसबैंड पीटर मुखर्जी, एक्स हसबैंड और ड्राइवर भी बेल पर बाहर हैं।