22 फरवरी को जानकीकुण्ड चिकित्सालय में होगा विशाल ह्रदय रोग कैंप का आयोजन

  • दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा पवन कुमार कैंप में देगे अपनी सेवा

चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में आने वाली 22 फरवरी 2024 को विशाल हृदय रोग का कैंप का आयोजन होगा जिसमे दिल्ली मैक्स हार्ड अस्पताल के डा पवन कुमार सिंह मुख्यरूप से अपनी सेवा देगे।जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डा ए बी एस राजपूत और जानकीकुण्ड चिकित्सालय की जनरल वरिष्ठ सर्जन डा पूनम अडवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा का अभी काफी अभाव है इसी को देखते हुए जनहित के लिए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं चिकित्सालय टीम द्वारा ये फैसला लिया गया कि जानकी कुण्ड चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन,हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विषेज्ञ,फिजियोथरैपी, गैनकोलाजिस्ट आदि के चिकित्सक तो मौजूद है पर अन्य बीमारियों के चिकित्सक नही इसके लिए हर महीने टी बी कैंप, न्यूरो कैंप,नाक कान गला कैंप भी आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए लगने लगे है पर आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है इसलिए हृदय रोग कैंप भी लगाने का निर्णय लिया गया है। जो 22 फरवरी को लगेगा और दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेष डा पवन कुमार सिंह इस कैंप के माध्यम से हृदय रोगियों को देखेगे।

वही श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बीके जैन ने चित्रकूट क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बड़े ही हर्ष की बात है हम सभी को जो मैक्स चिकित्सालय दिल्ली के हृदय रोग विशेज्ञ डा पवन कुमार दिल्ली से चित्रकूट के लोगो के लिए कैंप के माध्यम अपनी सेवा देने आ रहे है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठाएं और आज से लेकर 22 फरवरी तक अपना पंजीकरण जानकीकुंड चिकित्सालय में कराकर इसका लाभ उठाएं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker