एक्ट्रेस सोनारिका को शादी से पहले बिगड़ी तबीयत, हाथ में लगी ड्रिप…
टीवी के पॉपुलर शो देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर सबके दिलों में राज करने वालीं सोनारिका भदौरिया की शादी होने वाली है। शादी से जुड़े हर फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोनारिका सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि सोनारिका के हाथ में ड्रिप लगी है।
थैरेपी ले रहीं सोनारिका
वैसे सोनारिका के अलावा परिवार के कुछ सदस्य के हाथों में भी यह ड्रिप नजर आ रही है। इससे पहले कि आप सोचें कि ऐसा क्या हुआ कि पूरा परिवार ड्रिप लगाए बैठा है तो बता दें कि ये सह इंटरावेनस थैरेपी ले रहे हैं। इस ड्रिप के जरिए आपके शरीर में महत्वपूर्ण न्यूट्रीयेंट्स जाते हैं। इसके अलावा आपकी बॉडी जो टायर्ड होती है उसे भी एनर्जी मिल जाती है तो शादी से पहले खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए सोनारिका ये ड्रिप ले रही हैं।
लव मैरिज कर रहीं एक्ट्रेस
बता दें कि सोनारिका जिनसे शादी कर रही हैं उनका नाम विकास है और वह बिजनेसमैन हैं। दोनों की लव मैरिज है। 8 साल के रिलेशनशिप के बाद विकास ने 2022 में सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद गोवा में दोनों की रोका सेरेमनी हुई। इस बारे में बात करते हुए सोनारिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब विकास ने मुझे मई 2022 में मालदीव में प्रपोज किया तब सिर्फ हम दोनों थे। हमारा परिवार काफी खुश था, लेकिन वह भी हमारी खुशियों का हिस्सा बनना चाहते थे। इसके बाद हमारी रोका सेरेमनी गोवा में हुई।
सोनारिका के बारे में बता दें कि वह महादेव शो के अलावा तुम देना साथ मेरा, दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली, इश्क में मरजावां जैसे शोज भी कर चुकी हैं। इसके अलावा सोनारिका ने कुछ हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।