स्वास्थ्य मंत्री ने होम गार्ड से बदतमीजी करने वाले डॉक्टर को पद से हटाया
मध्य प्रदेश के छतरपुर के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक डॉक्टर ने होमगार्ड जवान से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे हैं। इतना ही नहीं डॉक्टर ने होमगार्ड को अपनी हद में रहने के लिए कहा। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने डॉक्टर पर एक्शन लेते हुए उसे हटा दिया है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वीडियो 12 फरवरी का है। वीडियो में दिखाई देने वाले डॉक्टर का नाम अरुणेंद्र शुक्ला है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छतरपुर जिला अस्पताल से अरुणेंद्र शुक्ला को हटाने का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मैं कलेक्टर फलेक्टर से नहीं डरता- डॉक्टर
वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर ने होम गार्ड जवान से कहा, “मैं कलेक्टर फलेक्टर से नहीं डरता। अगर तुम मुझे धमकाओगे तो मैं तुम्हें अपने इशारों पर नचाऊंगा। अस्पताल में गुटखा चबाने के लिए मत आओ और अपनी सीमाएं मत भूलो।”