तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा नेता की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

भाजपा ओबीसी मदुरै जिला सचिव की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या के बाद, मदुरै के थेवर कुरिंजी नगर में पुलिस की जांच जारी है। भाजपा पदाधिकारी वंडियूर टोल गेट के पास कटे घावों के साथ मृत पाए गए। इस घटना में अबतक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसके द्वारा और क्यों की गई है। पुलिस इस घटना को लेकर पूरे इलाके में छानबीन कर रही है।