रायपुर में गायों की तस्करी से जुड़ा मामला आया सामने, विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज गायों की तस्करी से जुड़ा हुआ एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। राजधानी रायपुर के अमानाका क्षेत्र में गो सेवकों ने एक कंटेनर को रोका, जिसमें करीब 100 गायें मिली है। जिनमें से 15 गायों की मौत हो चुकी है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पर जांच शुरू कर दी गई है। वही इस मामले को लेकर विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज गायों की तस्करी की खबर लगते ही मामला बेहद गर्म हो गया। जिसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आमानाका पहुंच गए। बताया जा रहा है कि गो रक्षकों के द्वारा एक कंटेनर को रोका गया, जिसमें बड़ी संख्या में गाय मिली है। यह बात विधानसभा तक पहुंच गई और कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव ने शून्यकाल के दौरान गायों की बड़े पैमाने पर तस्करी के मामले को उठाया। उन्होंने सदन में यह सूचना दी की रायपुर में 100 गायों को कंटेनर में ले जाते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के बाद इतनी बड़ी संख्या में गो तस्करी की यह पहली घटना है।
विधानसभा में मामला आने के बाद कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि जब हमारी सरकार प्रदेश में थी तो हमने गोठान की व्यवस्था बनाई थी। तब विपक्ष इस पर सवाल खड़ा करता था। लेकिन आज उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है। उमेश पटेल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कंटेनर में 100 गायों को लेकर तस्करी की जा रही थी, आखिर यह गाय कहां ले जाई जा रही थी। इस मामले के बाद विधानसभा में विपक्ष ने गौ हत्या बंद करो के नारे लगाए हैं।