परिवार के विवाद में युवक ने एक मासूम का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

दो परिवार के विवाद में युवक ने एक मासूम का पहले अपहरण किया, उसके बाद दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 9 साल के मासूम की हत्या का यह मामला सामने आया है। यह हत्या 19 साल के नीतीश कुशवाहा नाम के युवक ने की है। मामला लौंहडीगुड़ा थाना क्षेत्र के उसरीबेड़ा गांव का बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जहां पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने इस पूरी हत्या की असल वजह बताई है।
क्या है पूरा मामला
मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के उसरीबेड़ा गांव का बताया जा रहा है। जहां गौतम वर्मा की एक मोबाइल दुकान है। उसी मोहल्ले में आरोपी युवक नीतीश कुशवाहा भी रहता है। यह दोनों के परिवार में पिछले लंबे समय से गहरा विवाद चल रहा था। रोजाना दोनों के बीच गाली गलौज और धक्का मुक्की जैसी स्थिति बन जाया करती थी। इसी विवाद के बीच मंगलवार को दुकान के सामने उसका 9 साल का बेटा वेद खेल रहा था। बेटे को खेलते देख आरोपी नीतीश उसको अपने साथ चलने के लिए कहा, जब बच्चे ने मना किया तो वह उसे चॉकलेट और बाइक में घूमकर लाने की बात करते हुए अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठ कर ले गया। जब आरोपी कुछ दूर पहुंचा तो उसने अपने साथ एक साथी को भी बैठा लिया और बच्चे का अपहरण कर जगदलपुर ले गया। जगदलपुर शहर से लगे पाल्लीनाका के जंगल में आरोपी ने बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। 9 साल के मासूम को आरोपी ने पहले रस्सी से गला घोटकर मारने की कोशिश की, गला दबाकर मारने के बाद भी जब बच्चे की मौत नहीं हुई तब आरोपी ने चाकू से उसका गला रेट कर हत्या कर दी।
वही जब बच्चे के परिजनों ने यह देखा कि उनका बेटा कहीं दिख नहीं रहा है तो उन्होंने आसपास घरों में जाकर पूछताछ की, उस वक्त ऐसा लगा कि बच्चे का अपहरण हो गया है। जब लोगों से जानकारी ली गई तो यह पता चला कि बच्चे को आखिरी बार नीतीश कुशवाहा के साथ देखा गया था। इसके बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
फिरौती की थी तैयारी
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को जगदलपुर शहर के धरमपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बच्चे के पिता के साथ पुरानी रंजिश थी, जिस बात का बदला लेने की उसने प्लानिंग की थी। आरोपी ने यह भी बताया कि वह बच्चे का अपहरण करने के बाद उसके पिता से फिरौती मांगने की तैयारी में था, लेकिन उसने बच्चे की हत्या कर दी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की जांच में यह पता चला है कि युवक नशे का आदि था और उसने बच्चे को चॉकलेट में नशीली दवा मिलाकर खिलाया था। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ भी की जा रही है।