हल्द्वानी हिंसा: वनभूलपुरा में घर के बाहर ताला लगाकर अंदर ही छिपे लोग, तलाशी अभियान जारी

इहल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन फुल ऐक्शन मोड पर काम कर रहा है। हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। पुलिस की कई टीमें फरार उपद्रवियों की पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

वनभूलपुरा उपद्रव के बाद से पीएसी, एसएसबी और आईटीबीपी के साथ मिलकर पुलिस लगातार क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है। जहां अभी तक 300 से भी ज्यादा परिवार घर-मकान छोड़कर जा चुके हैं, वहीं कई लोग धरपकड़ के डर से घरों के बाहर से ताला डालकर अंदर रह रहे हैं।

मंगलवार को ऐसे कई परिवार पुलिस की तलाशी में सामने आए। टीम ने करीब 35 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मंगलवार को सर्च अभियान के लिए वनभूलपुरा क्षेत्र में फोर्स रवाना हुई, तो कई घरों के बाहर ताले लगे मिले।

पुलिस सू्त्रों के मुताबिक आवाज सुनकर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद टीम सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घरों में दाखिल हुई। कई घरों का ताला तोड़कर भी टीम अंदर पहुंची तो परिवार के लोग घर में मौजूद थे। मंगलवार को टीम ने 100 से भी ज्यादा घरों की तलाशी ली।

जानकारी के मुताबिक करीब 50 मकान ऐसे मिले जिनके परिवार वाले बाहर से ताला डालकर रह रहे थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए 35 लोगों को हिरासत में लिया है। मंगलवार की शाम एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र में आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

चिह्नित हुए करीब 36 लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। बतााया कि पुलिस की कई टीमें फरार चल रहे दंगाइयोंं को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। कहा कि जल्द ही सभी दंगाइयों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।

हल्द्वानी हिंसा के बाद 6 दंगाई तमंचे संग गिरफ्तार

वनभूलपुरा में हिंसा के बाद पुलिस का सख्त ऐक्शन हो रहा है। दंगाइयों को पकड़ने के लिए  पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया हुआ है। इसी  कड़ी में पुलिस ने 6 और दंगाइयों को पकड़ लिया है। हिंसा में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सीसीटीवी फुटेज  और मोबाइल वीडियो से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है। फरार चल रहे दंगाइयों की गिरफ्तारी लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रहीं हैं।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker