इस दिन जरूर करें इस नदी में पवित्र स्नान, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
हिंदू धर्म में किसी विशेष तिथि पर पवित्र नदी में स्नान का खास महत्व होता है। सनातन धर्म में गंगा नदी के समान ही नर्मदा नदी को भी पूजनीय माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नर्मदा जयंती 16 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, नर्मदा जयंती की तिथि 15 फरवरी को 10:12 सुबह शुरू होगी और इस तिथि की समाप्ति 16 फरवरी, 2024 को सुबह 08:54 बजे होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी।
जरूर करें नर्मदा नदी में स्नान
नर्मदा जयंती पर्व मध्य प्रदेश के अमरकंटक जिले में उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि नर्मदा जयंती माघ के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते है और पुण्य की प्राप्ति होती है।
कालसर्प दोष से मुक्ति
यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो नर्मदा जयंती के दिन चांदी के नाग-नागिन का एक जोड़ा नर्मदा नदी में प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय को करने से कुंडली में कालसर्प दोष खत्म होता है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर नर्मदा नदी के पवित्र जल में स्नान करना चाहिए और विधि-विधान के साथ पूजा के बाद नर्मदा आरती या नर्मदा अष्टक का पाठ करना चाहिए।