शाहजहांपुर पूर्व विधायक रोशन लाल को जान से मारने की मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर…
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को कई नंबरों से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है तथा फोन पर उन्हें लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री वर्मा ने शनिवार को यूनीवार्ता से बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल करके आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा कुछ बोलने पर धारा प्रवाह गालियां दे रहा है, जिसके चलते वह काफी परेशान हो गए हैं। वह अभी तक 10 मोबाइल नंबर नोट कर चुके हैं जिनसे उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने बताया कि इस संबंध में वह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिलकर अपनी शिकायत भी दे चुके हैं। इसके बाद भी आज शनिवार सुबह फिर चार नंबरों से कॉल आई फोन उनकी बेटी ने उठाया उससे भी फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के शिकायत को गंभीरता से लिया गया है तथा मामले की जांच हेतु साइबर सेल को नर्दिेशित किया गया है जांच रिपोर्ट मिलते ही, आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।