इमरान खान ने जेल से किया जीत का दावा, वीडियो जारी कर कही यह बात…
पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं। अभी तक के नतीजों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सबसे ज्यादा सीटें जीते हैं। इसी के साथ दो-तिहाई बहुमत का दावा करते हुए पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने जेल से देश की जनता के नाम संदेश दिया है।
एआई निर्मित ‘विजेयी’ भाषण दिया
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस समय अदियाला जेल में बंद हैं। इमरान ने जेल से ही एआई निर्मित ‘विजेयी’ भाषण दिया। एक्स पर, पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा,
प्रिय पाकिस्तानियों, आपने वोट डालकर आजादी की नींव रखी है। मैं आप सभी को 2024 चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं। आपने लंदन योजना को विफल कर दिया गया है। धांधली से पहले हम 150 से अधिक नेशनल असेंबली सीटों पर जीत रहे थे। अब, फॉर्म 45 के अनुसार, हम 170 से अधिक सीटों पर जीत रहे हैं। 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण देने वाले नवाज शरीफ पर कोई विश्वास नहीं करेगा। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भी इस मुद्दे के बारे में लिख रहा है।
अभी तक चुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा नहीं
बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव के अंतिम नतीजों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पीटीआई और पीएमएल-एन ने ने आम चुनावों में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि 266 में से 250 सीटों पर नतीजे आ गए हैं। इन परिणामों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 97 सीटों के साथ आगे चल रहे हैं।