अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की पिटाई के कारण मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
अमेरिका से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, वाशिंगटन शहर के एक रेस्तरां के बाहर एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के कार्यकारी पर किसी विवाद के कारण एक हमला कर दिया गया, जिसके कुछ दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई है।
सिर पर आई गहरी चोट
जांचकर्ताओं के अनुसार, अधिकारियों ने 2 फरवरी को सुबह लगभग 2 बजे शोटो रेस्तरां के बाहर विवेक तनेजा घायल अवस्था में फुटपाथ पर पड़े थे। उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तनेजा और एक अज्ञात व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और वह झड़प में बदल गई। इसके बाद शख्स ने तनेजा को जमीन पर गिरा दिया गया और उनका सिर फुटपाथ पर जा लगा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अब तनेजा की मौत को हत्या मानकर जांच कर रही है। तनेजा डायनेमो टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, तनेजा संघीय सरकार के अनुबंध क्षेत्र पर जोर देने के साथ डायनेमो की रणनीतिक, विकास और साझेदारी पहल का नेतृत्व करते थे।
अब तक चार भारतीयों की मौत
पुलिस उस शख्स को अब भी खोज रही है, जिसने विवेक पर हमला किया था। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए अब जनता से भी मदद मांगी है। एमपीडी ने उस व्यक्ति को इनाम देने का भी दावा किया है, जो आरोपी की जानकारी देगा। बता दें कि इस साल अमेरिका में चार अन्य भारतीय मूल के छात्रों की मौत की खबर है।