छत्तीसगढ़ विधानसभा में महादेव सट्टा मामले पर हंगामा, भाजपा विधायक ने कही यह बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन आज प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहेल रायपुर पक्षिम विधायक राजेश मूणत ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर सवाल खड़ा किया है। सत्ता पक्ष के विधायक राजेश मूणत ने महादेव सट्टा पर जनवरी 2020 से नवंबर 2023 तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है। मूणत ने सवाल करते हुए कहा कि महादेव सट्टा ऐप के मामले में कब और किसने कार्रवाई की है। इसके साथ ही मूणत ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सट्टा का काला खेल खेला गया जिसकी चर्चा देश दुनिया तक हुई। इस मामले में भिलाई के वैशालीनगर के 20 हजार से ज्यादा युवा इस रैकेट का हिस्सा बने और फंसे हैं। इसके साथ राजेश मूणत ने प्रदेश की पूर्व सरकार भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

अब तक कार्रवाई की दी मंत्री ने जानकारी

महादेव सट्टा ऐप को लेकर विधायक राजेश मूणत के सवाल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह विभाग के मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि इस पूरे मामले को लेकर अब तक 90 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें रायपुर में 36, दुर्ग में 23, बिलासपुर में 2, जांजगीर में 2 और सूरजपुर में 4 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। इस मामले को लेकर 54 पर चलान भी पेश किया जा चुका है। इस संबंध में अब तक कार्रवाई करते हुए इस ऐप के संचालक को लुकआउट और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया चुका है। साथ ही गृह मंत्री ने बताया कि इस पूरे मामले में रायपुर में 221 बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जा चुका है। जिसमें 1 करोड़ 16 लाख 71 हजार रुपए को फ्रीज भी किया जा चुका है। इस पूरे मामले में कई लोग अब तक सस्पेंड किया गया है। वहीं कुछ लोग जेल में हैं। 

इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि ये पीर भी पर्वत सी हो गई है निस्संदेह इसे पिघलना चाहिए, क्योकि इस हिमालय से कोई गंगा नहीं निकलती है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि महादेव और गंगा का बहुत संबंध है गंगा महादेव की जटा से ही निकलती है। अध्यक्ष ने कहा कि महादेव का जवाब जब आप दे रहे हैं तो गंगा को भी याद किया जाना चाहिए। 

संतुष्ट नहीं हुए विधायक ने कहा

यह पूरा मामला करीब एक घंटे तक सदन में गरमाया रहा है। मंत्री के जवाब के बाद भी विधायक संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा कि इस मामले में जो बयान हुए हैं उसमें एक व्यक्ति रविकांत ने जो बयान दिया है जिसमें उसने कहा है कि मेरे पास काम नहीं था तो मेरे दोस्त ने कहा कि बैंक एकाउंट खुलवा देता हूं। जब उसने एकाउंट देखा तो उसमें करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया पाया गया है। इन सबके बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker