आइटल ने अपने दो नए स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ किए लॉन्च, जानिए खासियत….

आइटल ने अपने ग्राहकों के लिए itel P55 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ पेश किए हैं।

दोनों ही फोन की खूबियों पर से पर्दा हट चुका है। इसी के साथ फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है।

itel P55

itel P55 पहला ऐसा फोन है जिसे कंपनी 24GB तक वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10 हजार रुपये से कम में पेश करती है। फोन में 50MP डुअल कैमरा और 6.6 इंच का बिग डिस्प्ले मिलता है।

  • प्रोसेसर-Unisoc T606 Octa Core
  • डिस्प्ले- 6.6 इंच HD+ 90Hz स्क्रीन विद डायनैमिक बार
  • रैम और स्टोरेज- 24GB बिग मेमोरी, 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज
  • कैमरा- 50M + AI Clear Dual Camera, 8MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 5000mAh+18W Fast Charge

itel P55 की कीमत

  • itel P55, 4GB+8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 7499 रुपये है।
  • 8GB+16GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 8999 रुपये है।

itel P55+

itel P55+ को कंपनी 256GB स्टोरेज के साथ 10 हजार रुपये में पेश करती है। फोन में यूजर्स को 45W फास्ट चार्जिगं की सुविधा  मिलती है।

  • प्रोसेसर-Unisoc T606 Octa Core
  • डिस्प्ले- 6.56 इंच HD+ 90Hz
  • रैम और स्टोरेज- 16GB बिग मेमोरी, 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
  • कैमरा- 50MP + AI Clear Dual Camera, 8MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी- 5000mAh+45W टाइप सी चार्जिंग

itel P55+ की कीमत

itel P55+ को सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। फोन 8GB+8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पहली सेल में और सस्ते होंगे फोन

7 हजार से कम में खरीद सकेंगे P55

itel P55 Series को कंपनी 6999 रुपये के शुरुआती दाम पर खरीदने का मौका दे रही है। हालांकि, इस सीरीज के फोन की खरीदारी इस दाम पर बैंक ऑफर्स के साथ की जा सकेगी।

फोन की खरीदारी पहली सेल में की जा सकेगी। itel P55 Series की पहली सेल 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे लाइव किया जाएगा।

10 हजार से कम में खरीद सकेंगे P55+

अमेजन पर जारी किए गए लैंडिंग पेज पर आइटल के P55+ फोन की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है। itel P55 Plus को ग्राहक 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे।

हालांकि, यह कीमत बैंक डिस्काउंट के साथ तय की गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक P55+ फोन के 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 9499 में खरीदा जा सकेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker