उत्तराखंड सदन में आज पारित हो सकता है UCC बिल, विधानसभा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया था। सीएम धामी ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया था। आज (बुधवार) विधानसभा के विस्तारित सत्र में इस विधेयक को पारित किया जा सकता है।
सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य विधानसभा पहुंच गए हैं।
चर्चा के बाद जारी होगा विधेयक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सदन में समान नागरिक संहिता विधेयक प्रस्तुत किया था। इस पर चर्चा जारी है। बुधवार को चर्चा पूरी होने के बाद यह विधेयक पारित होगा। आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक पर भी बुधवार को चर्चा होगी और फिर इसे पारित किया जाएगा।