MP लोक सेवा आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, कड़कड़ाती ठंड में रातभर किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ यहां के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। ये वहीं छात्र हैं जो 2023 में हुई प्री परीक्षा में पास हो गए हैं और अब इन्हें मुख्य परीक्षा देनी है। लेकिन इसके लिए केवल 45 दिनों का समय ही दिया गया है। छात्र इसी बात से नाराज है। परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय देने की मांग करते हुए एमपी लोक सेवा आयोग के मुख्ययालय के बाहर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और भरी ठंड में राज भर धरने पर बैठे रहे। इन सभी छात्रों ने सोमवार दोपहरे से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। 

प्रदर्शनकारियों ने MPPSC मुख्यालय के सामने सड़क पर अपना बिस्तर बिछा लिया रात भर भक्ति गीत गाते गए। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आकाश पाठक ने कहा,   राज्य सेवा परीक्षा 2023 (एमपीपीएससी द्वारा आयोजित) के प्री परीक्षा का परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च तक होनी है। एमपीपीएससी ने हमें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय दिया है। 

  उन्होंने कहा कि प्री परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 90 दिन का समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,  जब तक अधिकारी उनकी मांग नहीं मान लेते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं एमपीपीएससी के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) रवींद्र पंचभाई ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को विचार के लिए आयोग के समक्ष रखा जाएगा।
 
पंचभाई ने दावा किया है कि प्री परीक्षा में चुने गए कई उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी से मुख्य परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने का अनुरोध किया है ताकि इसका परिणाम समय पर घोषित किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, 18 जनवरी को घोषित परिणाम में, लगभग 2 लाख उम्मीदवारों में से 5,589 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker