बिहार में फिर निकली शिक्षकों की बंपर बहाली, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख…
बिहार में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर शिक्षकों की बंपर बहाली का फैसला लिया है। इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। बीपीएससी की ओर से इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षकों की तीसरे चरण की बहाली के लिए 10 से 17 फरवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
किन स्कूलों के लिए होगी बहाली
तीसरे चरण की शिक्षकों की यह बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए की जाएगी।
इस बहाली में चार श्रेणी के पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, तीसरे चरण में सभी श्रेणियों में कुल मिलाकर करीब 90 हजार की बहाली होगी।
इन श्रेणियों में होगी नियुक्ति
बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि तीसरे चरण में होने जा रही बहाली में प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के लिए नियुक्ति की जाएगी।
कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट
बीपीएससी ने शिक्षकों की बहाली (टीआरई 3) के लिए परीक्षा मार्च महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
इसके अनुसार, परीक्षा 7 से 17 मार्च तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके बाद 25 मार्च से पहले टीआरई 3 का परिणाम (TRE 3) जारी करने का लक्ष्य रखा है।
अगस्त में होगा टीआरई 4 का आयोजन
बीपीएससी की ओर से यह भी बताया गया है कि शिक्षकों की बहाली के क्रम में चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया भी इसी साल शुरू होगी। आयोग ने कहा है कि टीआरई 4 (TRE 4) का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा।