5500 mAh की बैटरी, 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला OnePlus का ये खास फोन, जानिए कीमत और फीचर्स…
OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में एक नई फोन सीरीज लेकर आया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल किए गए है। हम OnePlus 12 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें वनप्लस 12 और वनप्लस 12R शामिल है। कंपनी ने 3 फरवरी को अपने OnePlus 12 को सेल के लिए पेश किया था। अब कंपनी कस्टमर्स के लिए वनप्लस 12R को सेल के लिए पेश कर रही है।
आपको बता दें कि वनप्लस ने भारत में 23 जनवरी को वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च किया था। ये इवेंट दिल्ली में स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ नाम से हुआ था, जिसमें कंपना ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 12R की घोषणा की थी। इस फोन में 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा , 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है। इस फोन को आप अमेजन या वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OnePlus 12R की कीमत और ऑफर्स
- कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं 16GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। इस फओन को दो कलर वेरिएंट कूल ब्लू और आयरन ग्रे में उपलब्ध कराया गया है।
- अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे अमेजन या वनप्लस के अपने आउटलेट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
- ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलती है।
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले- वनप्लस 12R में आपको 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1-120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- प्रोसेसर- इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- कैमरा- OnePlus 12R में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।
- बैटरी-इस प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 100W SUPERVOOC चार्जर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है।